निर्मला भुराड़िया के उपन्यास 'गुलाम मंडी ' का लोकार्पण

बुधवार, 6 मई 2015 (13:55 IST)
संसद भवन के लोकसभा के कमरा नंबर 16 में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने श्रीमती निर्मला भुराड़िया के बहुचर्चित उपन्यास 'गुलाम मंडी ' का लोकार्पण किया। इस मौके पर दिल्ली की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।


 

श्रीमती सुमित्रा महाजन ने निर्मला जी की किताब को लोकार्पित करते हुए कहा कि मैं निर्मला जी की लेखनी से वाक़िफ़ हूं। नईदुनिया में सामाजिक मुद्दों पर उनके विचार पढ़ती रही हूं। श्रीमती महाजन ने कहा कि मैंने इस उपन्यास के पात्रों को नंदलालपुरा में रहते हुए महसूस किया है और उनकी मदद भी की है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग की समस्या को निर्मला जी ने बड़ी गंभीरता से उठाया है और आज दौर की मांग भी है।  लोकसभा अध्यक्ष ने लेखिका को बधाई देते हुए कहा कि समाज में इस तरह के विषयों पर लिखने की शुरूआत अच्छी बात है। 
 
कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर और लेखिका अपर्णा मिश्रा ने कहा कि 'गुलाम मंडी' हिन्दी का पहला उपन्यास है जिसमें बड़ी बेबाक़ी से ह्यूमन ट्रैफिकिंग की समस्या को उठाया गया। 
 
निर्मला जी ने 'गुलाम मंडी' उपन्यास के बारे में संक्षिप्त में बताते हुए कहा कि हमारे समाज में इंसान पहले ग़ुलाम बनाकर वस्तु की तरह बेचे जाते थे अब दौर बदल चुका है लेकिन गुलामी का ये दायरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेल चुका है। इसलिए देश-समाज के लिए ह्यूमन ट्रैफिकिंग की समस्या अब पहले से ज़्यादा गंभीर बन चुकी है। इस मौके पर सामयिक प्रकाशन के महेश भारद्वाज ने आभार माना।

वेबदुनिया पर पढ़ें