जश्न-ए-रेख्ता में गुलजार करेंगे शि‍रकत

12 से 14 फरवरी 2016 तक दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में उर्दू महोत्सव ‘जश्न-ए-रेख्ता’ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार, फिल्मकार, गीतकार और शायर गुलज़ार भी शि‍रकत करेंगे। इस महोत्सव में वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित गुलज़ार की कृतियों का बहुप्रतीक्षित संचयन ''गुच्छा'' (मजमूआ) का लोकार्पण वरि‍ष्ठ आलोचक गोपीचंद नारंग द्वारा किया जाएगा। 
 

 
13 फरवरी को ‘बज्म-ए-रवान’ में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आयोजित लोकार्पण समारोह में उर्दू के लोकप्रिय कथाकार जोगेंद्र पॉल की कहानियों का पहला संग्रह ''धरती का काल''एवं फिल्म निर्देशक सलीम आरिफ की मिर्ज़ा ग़ालिब पर लिखी पहली किताब ''तेरा बयान ग़ालिब'' का लोकार्पण भी होगा जो गुलज़ार द्वारा किया जाएगा। वहीं वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित स्व.लेखक इंतिज़ार हुसैन की कहानियों का संग्रह दिन,शहरजाद की मौत और अन्य कहानियां भी जश्न-ए-रेख्ता में उपलब्ध होंगी ।
 
पुस्तक लोकार्पण के इस अवसर पर प्रख्यात विद्वान प्रो.गोपी चंद नारंग, मशहूर लेखक, शायर, गीतकार और फिल्मकार गुलज़ार, चर्चित फि‍ल्म निर्देशक सलीम आरिफ, प्रसिद्ध लेखिका, आलोचक व कवयित्री डॉ.सुकृता पॉल कुमार के अलावा वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी और हिन्दी-उर्दू साहित्य जगत की अन्य गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें