मैं काम पर हमेशा लेट हो जाता हूं। चाहे जितनी भी कोशिश करूं, मैं टाइम पर पहुंच ही नहीं पाता। और जब मैं ऑफिस पहुंचता हूं, सभी मुझे अजीब से देखते हैं। जैसे कह रहे हों, 'फिर लेट'। मुझे मेरे बॉस से बहुत सी बार वार्निंग मिल चुकी हैं। परंतु उसके बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसा नहीं कि मैं जानकर ऐसा करता हूं। बल्कि मैं ऐसा ही हूं।
एक खुशी का बात आपका इंतजार कर रही है। अब तक खुद को लेट होने के लिए आपने कई बार कोस लिया होगा। लेकिन साइंस के पास, इस आदत के लिए जवाब है। जिसके अनुसार, आदतन लेट होने वाले लोग अधिक आशावादी होते हैं। साइंटिफिक रिसर्च यह भी बताते हैं कि जो लोग हमेशा लेट होते हैं वे कई काम एक साथ कर पाते हैं। जिसे मल्टीटास्किंग कहा जाता है।
लेट आना प्लान और समय का गलत कांबिनेशन है। परंतु बाद में, उनकी यही आदत उन्हें काफी लाभ पहुंचाती है। सैन डियोगो की स्टेट युनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च के अनुसार, लेट आना टाइप बी के लोगों के साथ जोड़ा जाता है। टाइप बी के लोग थोड़े आलसी और आराम से काम करने वाले होते हैं। इन्हें कम चिंता करने की आदत होती है। ऐसे लोग हर चीज के बेहतर पर ध्यान देते हैं और छोटी, कम महत्वपूर्ण चीजों को भूल जाते हैं।
हालांकि लेट आने वाले लोगों पर बहुत ही कम रिसर्च हुए हैं, कुछ विशेषज्ञों की राय में कुछ लोग आदतन लेट आते हैं। और इस समस्या की जड उनके दिमाग के संचालन में है। इस तरह आपके लेट होने का राज आपकी सायकोलॉजी और पर्सनेलिटी में छुपा है। चेहरे पर मुस्कान बिखर गई ना?