उल्लेखनीय है कि चयनित प्रसंगों की चित्राभिव्यक्ति के लिए संदीप राशिनकर का चयन किया गया था। संदीप ने इस कृति के चुनिंदा प्रसंगों को अपनी अभिनव शैली में चित्रबद्ध कर प्रसंगों को रुचिकर और प्रभावी बनाया है। संदीप के बनाए चित्रों ने न सिर्फ इस कृति की रोचकता में वृद्धि की है, वरन इसे और लक्षवेधी बनाया है।
अनेक कृतियों के लिए बनाए अपने हजारों रेखांकनों से संदीप ने न सिर्फ राष्ट्रव्यापी ख्याति अर्जित की है, वरन ज्ञातव्य है कि सत्यार्थीजी की कोरोना पर लिखी चर्चित कृति 'कोविड-19 सभ्यता का संकट और समाधान' में भी संदीप राशिनकर के चित्रों का समावेश किया गया था।