जेंडर पर जागरूकता के लिए रैंप वॉक

पिछले दिनों दिल्ली में पत्रकार माधवी श्री ने फैशन और टी शर्ट को माध्यम बना कर जेंडर विषय पर काम करना शुरू किया। उनका मानना है कि फैशन का उपयोग युवाओं और बच्चों को जागरूक करने के लिए भी बखूबी किया जा सकता है।




इसी प्रयास के तहत उन्होंने एक टी-शर्ट डिजाईन की और एक्शन इंडि‍या, एनजीओ  और जेएम इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से "स्वभिमान-फैशन शो" का आयोजन जेएम इंटरनेशनल स्कूल में किया, जहां स्कूल के बच्चों, शिक्षिकाओं, एनजीओ के बच्चों और पत्रकारों ने मिलकर जेंडर विषय से संबंधित टी-शर्ट एक रैंप वाक किया।


इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या अनुराधा गोविंद जी ने कहा - कि अब वक्त आ गया है कि समाज इस विषय पर जागरूक हो और लड़के-लड़कि‍यों को एक समान समझे। एक्शन इंडि‍या की निदेशक गौरी चौधुरी ने कहा कि अस्सी के दशक में लड़कियों के विकास पर ध्यान देना जरुरी था, पर अब लड़के-लड़कियों, दोनों के विकास पर ध्यान देना जरुरी है। कार्यक्रम में सम्मलित अन्य अथितियों ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें