पुस्तक माला के पहले सेट में 24 पुस्तकें एक साथ प्रकाशित की जा रही हैं जिनमें ग़ालिब, महात्मा गांधी, मुक्तिबोध से लेकर सभ्यता-समीक्षा, कईं बिसरा दी गई पुस्तकों का पुनर्प्रकाशन, युवा कवियों के पहले कविता-संग्रह, बुद्धिजीवियों से संवाद, बांग्ला-मराठी से अनुवाद, कला-आलोचना आदि शामिल हैं।
यह पुस्तक माला युवा कवि-सम्पादक पीयूष दईया के सम्पादन में सम्पन्न की जा रही है। पुस्तकों के पहले सैट का लोकार्पण 8 जनवरी 2018 को शाम 4 बजे, सेमिनार हॉल, विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में एक आत्मीय आयोजन में हुआ। डॉ. सादिक, मृत्युंजय और पीयूष दईया ने प्रकाशित तीन पुस्तकों से पाठ किया। ओम थानवी, अपूर्वानन्द, सोपान जोशी और राजीव रंजन गिरि ने ‘आज गांधी’ पर परिचर्चा की।