देशभक्ति गीत : एक फकीरा आया था

ओमप्रकाश चन्देल
एक फकीरा आया था
गीत प्यार के गाया था
सच्ची राह दिखाया था
जुल्मी भी घबराया था 
 
उपवास की ढाल से उसने
अहिंसा की वार से उसने
अंग्रेजों को हराया था 
एक फकीरा आया था 
गीत प्यार के गाया था
 
क्रोध पे उसका काबू था
सत्य के बल पे बापू था 
झूठ नहीं कभी बोला उसने
त्याग से मोर्चा खोला उसने
 
फिरंगी समझ न पाया था
एक फकीरा आया था
गीत प्यार के गाया था
 
वचनों में उनके जादू था
बलिदानी वो तो साधु था 
धोती कपड़ा तन पर लेकर
जीवन अपना सारा देकर
 
तिरंगा लहराया था
एक फकीरा आया था
गीत प्यार के गाया था

वेबदुनिया पर पढ़ें