इने-गिने कुछ मिले यहां (कश्मीर में), हिन्दुस्तान में।
बकौल 'सिक्योरिटी काउंसिल' (यू.एन.ओ.)
राष्ट्र की जड़ों को करती खोखला,
यह ऐसी महामारी है ।।
सीरिया देश की बर्बादी का ताजा-तरीन
उदाहरण है सामने,
यह कल का दावानल है,
भले ही आज एक चिंगारी है ।।2।।
अपने पड़ोसी देशों के लिए,
भारत तो विकास-मॉडल बनने को अग्रसर है।
जहां जी.डी.पी. की वृद्धि दर स्थिर,
अपनी सीमाओं में मूल्य-स्तर है।
छुट-पुट हलचलों के बावजूद
राजनीतिक चेतना है स्तरीय यहां,
स्वच्छ प्रशासन, परिश्रमी सरकार,