Pakshi tirth : भारतीय में यूं तो चिढ़ियाघरों में कई पक्षी विहार होंगे जहां पर हजारों पक्षियों को आप देख सकते हैं। ऐसे भी कई तालाब, सरोवार आदि हैं जहां पर आप हजारों की संख्या में दूर देश से आए प्रवासी पक्षियों के निहार सकते हैं। परंतु, हम आपको बताना चाहते हैं देश के एक ऐसे पक्षी तीर्थ के बारे में जहां पर पता नहीं कहां से पक्षी आते हैं और कहां चले जाते हैं।
भगवान गरुड़ विष्णु के वाहन हैं। भगवान गरुड़ के नाम पर ही गुरुढ़ पुराण है जिसमें श्राद्ध कर्म, स्वर्ग नरक, पितृलोक आदि का उल्लेख मिलता है।