नई दिल्ली। भारत में लगातार उठ रही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की मांग के बीच अब आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेता इंद्रेश कुमार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कहा है कि कैलाश मानसरोवर और पीओके एक दिन भारत का हिस्सा होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में जो भी एक्शन लेना होगा, वह सरकार लेगी।
इंद्रेश कुमार ने जम्मू में मीडिया से बात करते हुए कहा कि तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर को भारत में मिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक दिन पीओके भी भारत का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि दवा से ज्यादा दुआ का असर होता है। ऐसे में हम सभी प्रार्थना करें कि कैलाश मानसरोवर, शारदा पीठ, ननकाना साहब भारत का हिस्सा बनें। हालांकि जो भी एक्शन लेना होगा, वह सरकार को लेना है।
राजनाथ की सभा में उठा था पीओके का मुद्दा : उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पीओके के मुद्दा काफी उछाला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुरा में राजनाथ सिंह की रैली में भी लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा था कि 'पीओके चाहिए', इस बार राजनाथ ने हंसते हुए कहा था- धैर्य रखिए।