भगवान श्री गणेश का पूजन करते वक्त कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। श्री गणेश के शुभ आशीर्वाद हम सबको चाहिए... आइए जानते हैं घर में विराजित श्री गणेश की पूजन में रखें किन विशेष बातों का ध्यान कि गजानन सुख, समृद्धि, यश, कीर्ति, वैभव, सफलता और पराक्रम के आशीषों की बरसात कर दें...
* जनेऊ न पहनने वाले केवल पुराण मंत्रों से श्री गणेश पूजन करें।
* सुबह का समय श्री गणेश पूजा के लिए श्रेष्ठ है, किंतु सुबह, दोपहर और शाम तीनों ही वक्त श्री गणेश का पूजन करें।
* तुलसी को छोड़कर सभी तरह के फूल श्री गणेश को अर्पित किए जा सकते हैं।
* सिंदूर, घी का दीप और मोदक भी पूजा में अर्पित करें।