Telugu Hanuman Jayanti 2024: उत्तर भारत में हनुमान जयन्ती चैत्र माह की पूर्णिमा के मनाते हैं जबकि आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु में हनुमान जन्म उत्सव ज्येष्ठ माह की दशमी को मनाया जाता है। इस बार यहां पर हनुमान जयंती 1 जून 2024 को मनाई जाएगी। हालांकि तमिल हनुमान जयन्ती 30 दिसम्बर 2024 सोमवार को और कन्नड़ हनुमान जयन्ती 13 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को मनाई जाएगी।
राम हनुमान मिलन : कई लोग इसे श्री हनुमानजी के जन्म के रूप में मनाते हैं। हालांकि यह भी कहते हैं कि आंध्र, तेलंगाना या तेलुगु जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में, हनुमान जयंती उस दिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है जब भगवान हनुमानजी भगवान राम से मिले थे।
दशमी तिथि प्रारम्भ- 01 जून 2024 को सुबह 07:24 बजे से
दशमी तिथि समाप्त- 02 जून 2024 को सुबह 05:04 बजे तक