महाभारत के 5 प्रसिद्ध वीर योद्धा थे पांडव, जिन्हें पांडु पुत्रों के रूप में जाना जाता है। पांडु के पांचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन की माता कुंती थीं तथा नकुल और सहदेव की माता माद्री थी। यहां जानिए 5 पांडवों का अद्भुत चरित्र :
* नकुल : निपुण घुड़सवार, पशु विशेषज्ञ।
* सहदेव : तलवार में निपुण।
* इन पांचों के अलावा, महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे, परंतु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है।