टमाटर की उत्पत्ति कैसे और कहां हुई?

बुधवार, 28 जून 2023 (15:18 IST)
History of origin of tomato : टमाटर की उत्पत्ति कैसे और कहां हुई। इसको खाने का प्रचलन सबसे पहले कहां से शुरू हुआ। क्या है भारत में पहले से ही मौजूद था या कि यूरोप के लोग इसे भारत में लेकर आए? कई सवाल है जो टमाटर के संबंध में संदेह भी पैदा करते हैं। आओ जानते हैं कि टमाटर की उत्पत्ति कैसे और कहां हुई?
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी