Ujjain mahakal sawari ki kanai itihas: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष श्रावण मास और भाद्रपद माह में सोमवार के दिन महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर की सवारी निकलती है। कभी 8 सवारी होती है तो कभी 10 सवारी निकलती है। इसे पाल्की भी कहते हैं। इस दौरान महाकाल बाबा नगर भ्रमण करते हैं। देश विदेश से सवारी में शामिल होने के आओ जानते हैं सवारी निकाले जाने का इतिहास।
महाकाल सवारी का इतिहास | History of mahakal ride : वैसे तो सम्राट विक्रमादित्य के काल से ही महाकाल बाबा के नगर भ्रमण की परंपरा होने की मान्यता है परंतु कहते हैं कि श्रावण मास में इन सवारी निकालने की परंपरा सिंधिया वंश के राजाओं से प्रारंभ हुई। तब महाराष्ट्रीयन पंचाग के अनुसार 2 या 3 सवारी ही निकलती थी। विशेषकर अमावस्या के बाद ही यह निकलती थी।