Holi ka upay : होली पर ऐसे प्रसन्न होंगे हनुमान जी, धन की नहीं रहेगी कमी

बस यह एक सरल उपाय होली पर आजमाएं और अपार धन पाएं 
 
 
यदि आर्थिक संकटों से मुक्ति चाहिए और अपार धन की लालसा है तो होली पर हनुमान जी के इस सरल प्रयोग को अवश्य आजमाएं... 
 
होलिका दहन के दिन हनुमानजी पर सिंदूर का चोला अवश्य चढ़ाएं और चोला चढ़ाने के बाद गुलाब के फूल की माला अर्पित करें। फिर इस माला से से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें।

ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी। बेशुमार धन-दौलत आगमन के रास्ते खुलने लगेंगे। 
 
यहां पढ़ें होली संबंधी समस्त विशेष सामग्री

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी