होली पर तांत्रिक क्रियाओं का महत्व अधिक होता है। वशीकरण प्रयोग बहुत ही जरूरी हो, तो ही करना चाहिए। सम्मोहन शक्ति या तांत्रिक क्रिया से रक्षा हेतु वशीकरण के यह उपाय खुद की रक्षा करते हैं व सामने वाले को अनुकूल बना सकते हैं लेकिन यह उपाय घोर संकट आने पर व जनहित में ही किए जाएं।
2. छोटी इलायची, लाल चंदन, सिंदूर, कंगनी, काकड़सिंगी आदि सारी सामग्री को पीसकर धूप बना लें व जिस किसी स्त्री के सामने धूप देंगे वह वशीभूत होगी।
4. शुक्ल पक्ष के रविवार को 5 लौंग शरीर में ऐसे स्थान पर रखें, जहां पसीना आता हो व इसे सुखाकर चूर्ण बनाकर दूध, चाय में डालकर जिस किसी को पिला दी जाए तो वह वश में हो जाता है।
6. कई बार पति किसी दूसरी स्त्री के प्रेमजाल में आ जाता है तो अपनी गृहस्थी बचाने के लिए स्त्रियां यह प्रयोग कर सकती हैं। गुरुवार रात 12 बजे पति के थोड़े से बाल काटकर जला दें व बाद में पैर से मसल दें, अवश्य ही पति सुधर जाएगा।