3. कार्यों में बाधा होने पर आटे का 1 चौमुखा दीपक (बड़ा हो) बनाकर उसमें सरसों का तेल भरकर, तिल, सरसों, राई, बताशा, सिन्दूर और 1 रुपए का सिक्का डालकर होली की अग्नि से जलाकर अपने पर से उतारकर चौराहे पर रखें तथा अपनी समस्या बोलकर पानी से कार खींचकर वापस आएं, पलटकर नहीं देखें।