होली के त्योहार पर दोस्तों और रिश्तेदारों को संदेश और शुभकामनाएं देना तो आम बात है, लेकिन कैसा हो जब आप अपने किसी खास को स्पेशल अंदाज में होली के रंगीन त्योहार की शुभकामनाएं दें। हम आपके लिए पेश कर रहे हैं 5 ऐसी रोमांटिक शायरी जो आप इस होली अपने किसी खास को भेज सकते हैं -