Why should you not celebrate Holi in a new home : होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक है। इस त्योहार से जुड़ी कई परंपराएं और मान्यताएं हैं, जिनमें से एक है नए घर की चौखट छोड़ना। आपने भी नए घर में प्रवेश किया है और होली नए घर में आपका पहला त्यौहार है तो आपके लिए भी यह जानकारी बहुत आवश्यक है। ज्योतिष के अनुसार किसी भी परिवार को अपने नए घर में पहला त्योहार होली नहीं मानना चाहिए। यह जानते हैं इसके पीछे क्या तर्क और कारण है।
होली पर क्यों नहीं रहते नए घर पर
माना जाता है की होली पर प्रहलाद की बुआ होलीका का अंत हुआ था। इस तरह होली को दुख का त्यौहार भी माना जाता है। इसके अलावा मान्यता है कि होली के दिन नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती हैं। क्योंकि नए घर की और कमजोर होती है इसलिए हो सकता है इस दिन नकारात्मक शक्तियां आपके नए घर में प्रवेश कर लें। इसीलिए माना जाता है कि पहली होली नए घर में नहीं मनानी चाहिए।नए घर में प्रवेश के बाद पहली होली पर चौखट छोड़ने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।