कभी चोरनी थी डायना लेन

ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री डायना लेन कभी चोरी की कार की सवारी किया करती थी। जोश ब्रोलिन से ब्याह रचाने वाली और हिट फिल्म ‘अनफेथफुल’ की स्टार लेन अपनी किशोरावस्था में छोटे-मोटे अपराध में लिप्त थी।

लेन ने माना कि वे किशोर अवस्था में चोरी के कुछ छोटे-मोटे मामलों में लिप्त रही हैं। हाल ही में लेन (45) सुर्खियों में रही जब एक नई किताब में यह बात सामने आई कि उन्होंने एक ही समय में जॉन बान जोवी और अपने बैंड के सहकर्मी रिची समबोरा, दोनों से प्यार का खेल खेला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें