नेल्सन मंडेला कंसर्ट में गाएँगी ब्रूनी

फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी दक्षिणी अफ्रीका में रंगभेद नीति के उन्मूलन के प्रणेता नेल्सन मंडेला के जन्मदिन पर 18 जुलाई को न्यूयार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गाएँगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी से शादी के बाद ऐसा पहली बार होगा जब वे किसी सार्वजनिक कंसर्ट में कार्यक्रम पेश करेंगी। फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि मॉडल से गायिका बनीं ब्रूनी शनिवार को न्यूयार्क के रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल में एरेथा फ्रैंकलिन, स्टेवी वंडर तथा एलीसिया कीज जैसे सितारों के साथ कार्यक्रम पेश करेंगी।

यह कंसर्ट 18 जुलाई को ‘मंडेला डे’ पर दुनिया के अनेक हिस्सों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से एक होगा।

सारकोजी के कार्यालय के मुताबिक ब्रूनी ने आठ फरवरी 2008 को राष्ट्रपति से शादी करने के बाद एक बार भी सार्वजनिक कार्यक्रम पेश नहीं किया है।

(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें