मनीबॉल फिल्म भारत में 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। यह माइकल लेविस द्वारा इसी नाम से लिखित पुस्तक पर आधारित है। ब्रेड पिट ने लीड रोल किया है। बेसबॉल खेल के इर्दगिर्द इसकी कहानी घूमती है।
फिल्म में ब्रेड पिट, जोना हिल और फिलीप हॉफमैन ने लीड रोल किए हैं। फिल्म का निर्देशन किया है बैनेट मिलर ने। बेस्ट एक्टर और बेस्ट पिक्चर सहित छ: श्रेणियों में यह फिल्म एकेडेमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित है।