मैडोना जब संघर्ष कर रही थीं और 20 वर्ष की उम्र में जब वे मॉडल थीं तब न्यूयॉर्क के छायाकार मार्टिन एच.एम. शेरेइबर ने उनकी निर्वस्त्र तस्वीरें ली थीं। मैडोना को बदले में 30 डॉलर मिले थे। इन निर्वस्त्र तस्वीरों की प्रदर्शनी लंदनी की इंप्योर ऑर्ट गैलेरी में दो जुलाई से लगाई जाएगी।
ये निर्वस्त्र तस्वीरें 1988 में प्लेबॉय नामक पत्रिका में छपी थीं। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रदर्शनी में ये तस्वीरे महँगे दामों में बिकेगी।