सुपरस्टार रिहाना को अपने बदन पर टैटू बनवाना बहुत पसंद हैं लेकिन इन्हीं टैटुओं ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। दरअसल रिहाना को लोगों के बदन पर टैटू बनाते पकड़ा गया जबकि न्यूयार्क के कायदों के मुताबिक सिर्फ उन्हीं ही लोगों को टैटू बनाने की आजादी है जिनके पास लाइसेंस है। रिहाना को न्यूयॉर्क में मशहूर टैटू पॉर्लर में तीन कलाकारों के बदन पर ‘छाते’ और अंगेजी के अक्षर ‘आर’ के डिजाइन वाले टैटू बनाने के दौरान पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद रिहाना पर 2,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। न्यूयार्क में टैटू बनाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है।