लोहान, हम तुम्हारे साथ हैं...

PR

लिंडसे लोहान के समर्थन में मोनिक और किम करदाशियाँ ने कहा है कि लोगों को उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए और उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए

परेशानियों और विवादों से घिरी हॉलीवुड अदाकारा लिंडसे लोहान को अब शायद कुछ राहत महसूस होगी क्योंकि उनका समर्थन ऑस्कर पुरस्कार विजेता मोनिक और रियलिटी टीवी की मशहूर हस्ती किम करदाशियाँ ने किया है

पिछले कुछ माह से लोहान लगातार परेशानियों में घिरी हुई हैं। अल्कोहल की जाँच में लोहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया और फिर अदालत ने उन्हें सुधारगृह जाने का आदेश दे दिया

इस साल के शुरू में लोहान से दोस्ती खत्म कर चुकीं करदाशियाँ ने भी अपनी पूर्व मित्र को शुभकामनाएँ दी हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें