‘जिदंगी और प्यार’ समझ रही हैं लिव टेलर

रविवार, 12 फ़रवरी 2012 (10:08 IST)
FILE
अभिनेत्री लिव टेलर का कहना है कि वह प्यार को समझने की लगातार कोशिश कर रही हैं और जवाब के लिए बीते दिनों की ओर देख रही हैं।

कान्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 34 वर्षीय टेलर ने कहा कि वह यह समझने की कोशिश लगातार कर रहीं हैं कि ‘जिदंगी और प्यार’ का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा कि क्या मैं प्यार में खुश हूं? मैं अब भी प्यार को समझने की कोशिश कर रहीं हूं। मैं सचमुच इन सारी चीजों को समझने की कोशिश कर रहीं हूं।

टेलर ने कहा कि मैं वास्तव में जानने की कोशिश कर रहीं हूं कि मैं क्या हूं, मैंने बीते दिनों और अपने बचपन में क्या किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें