‘सेक्सी सपने’ जैसी गर्लफ्रेंड

हॉलीवुड के दिलफरेब एक्टर जॉर्ज क्लूनी की किस्मत से किसी को भी रश्क हो सकता है। उनके डिजाइनर कैवेली कहते भी हैं कि क्लूनी की गर्लफ्रेंड किसी ‘सेक्सी सपने’ सरीखी लगती हैं।

जॉर्ज का रोमांस इतालवी हसीना एलिजाबेटा कैनेलिस के साथ साल भर से चल रहा है। जॉर्ज के लिए एलिजाबेटा सबसे बेहतर है क्योंकि वह खूबसूरत और जहीन है।

कैवेली कहते हैं ‘‘एलिजाबेटा बेहद संजीदा हैं। वह किसी भी मर्द का ख्वाब हो सकती हैं।’’ कैवेली से क्लूनी की गहरी दोस्ती है और वह एलिजाबेटा के साथ काम कर चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें