ब्रिटिश इंडीपेंडेंट फिल्म अवॉर्ड ‘अमेरिकन हनी’को

एंड्रिया अर्नोल्ड की फिल्म ‘अमेरिकन हनी’ और ‘आई, डेनियल ब्लैक’ ब्रिटिश इंडीपेंडेंट फिल्म अवार्ड (बीआईएफए) जीतने वाली बड़ी फिल्में रहीं। वैराइटी पत्रिका के मुताबिक, ‘अमेरिकन हनी’ मध्य-पश्चिम अमेरिका के किशोरों के एक गिरोह के बारे में है और इसके लिए एंड्रिया को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश इंडीपेंडेंट फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया। इस फिल्म की कलाकार साशा लेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल हुआ।
 
पत्रिका ने बताया कि हालांकि ‘आई, डेनियल ब्लैक’ के निर्देशक केन लोच सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पाने से चूक गए। हालांकि ब्रिटिश कल्याण प्रणाली पर फिल्माये गए जीवन के हृदय विदारक अन्वेषण वाले दृश्यों के कारण फिल्म के अभिनेता डेव जान्स और हेले स्कैवेरिश को एक-एक पुरस्कार मिला।
 
हास्य अभिनेता से अभिनेता बनने वाले जान्स को डेनियल ब्लैक का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की पुरस्कार दिया गया, जबकि हेले को सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार मिला।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें