मुश्किलें आपको मजबूत, परिपक्व बनाती हैं : एंजेलिना जोली

हाल में कैंसर की सर्जरी कराने वाली और अपने गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब्स को निकलवा चुकीं अभिनेत्री-निर्देशक एंजेलिना जोली का मानना है कि मुश्किलों से उबर कर व्यक्ति में मजबूती और परिपक्वता आती है।
 
यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार, जोली ने बताया कि अपनी फिल्म ‘‘अनब्रोकेन’’ के निर्देशन के दौरान फिल्म के केंद्र में रहे द्वितीय विश्वयुद्ध में जीवित बचे दिवंगत लुई जैमपेरिनी से उन्होंने काफी कुछ सीखा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक पुरानी कहावत - ‘जो आपको मार नहीं सकता वह आपको मजबूती देता है’ में विश्वास रखती हूं। हम जो कुछ भी हैं वह हमें हमारे अच्छे और बुरे अनुभव ही बनाते हैं।’’ जैमपेरिनी की कहानी से उन्होंने क्या सीखा, यह पूछे जाने पर ब्रैड पिट की पत्नी ने कहा, ‘‘कई महान हस्तियों की कहानियों की तरह ही यह भी विपरीत परिस्थिति में भी एक आम व्यक्ति के उपर उठने की उसकी क्षमता की कहानी बयां करती है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें