26 वर्षीय देव पटेल को गार्थ डेविस की फिल्म 'लॉयन' में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए पहली बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। यह फिल्म ऑस्ट्रेलियाई मूल के भारतीय सारू ब्रियर्ली नाम के व्यक्ति के जीवन से प्रेरित है, जो कि गूगल मैप के जरिए भारत में खोए अपने परिवार की तलाश करता है।