जिंदगी सभी को अच्छे और बुरे अनुभव देती है। किसी भी इंसान के अनुभव उसकी सफलता और उसकी बेहतरी का रास्ता बनाते हैं। अगर आप अपने अनुभवों से सीखते हैं तो आप समझदार हैं और अगर आप दूसरे के अनुभवों से सबक लेते हैं तो आप बुद्धिमान हैं। आपके पसंदीदा सेलेब्रिटी अक्सर एक वाक्य में अपनी कामयाबी का सार साझा करते हैं। इन्हें जानें और कामयाबी की ओर बढ़े...
1. टॉम क्रुज : "जब आप बहुत सी समस्याओं से घिर जाते हैं या तो आप डूब जाते हैं या आप उबर जाते हैं"
टॉम क्रुज के प्रशंसक सारी दुनिया में है। हर तरह के किरदार में करिश्मा करने वाले टॉम क्रुज अपनी जिंदगी के आधार पर कुछ बहुत सटीक वाक्य भी कहते हैं। जिनमें से एक उनकी समस्याओं से लड़कर बाहर निकलने की सीख बहुत प्रभावी है।
2. जॉनी डेप : "ऐसे लोग जिन्होंने कभी आप पर भरोसा नहीं दिखाया, एक दिन कहते फिरेंगे कि उनकी आपसे कैसे मुलाकात हुई"
हॉलीवुड सेलेब्रिटी जॉनी डेप सक्सेस की डिफिनिशन की तरह हैं। अक्सर स्टार ऐसे वाक्य कहकर एक झलक देते हैं कि उन्होंने तब आगे बढ़ने की ठानी जब किसी को उनकी सफलता का यकीन नहीं था। परंतु उनका खुद का स्वयं पर भरोसा उनकी सफलता की इबारत बना।
3. अडेल : "अगर कोई आदमी सिटी बजाता है तो रिस्पोंड न करें आप महिला हैं कुत्ता नहीं"
अगर किसी को उसकी सही स्थिति से अवगत कराना है तो उसके होने का एहसास खत्म कर दीजिए। खासतौर पर महिलाओं को सीटी बजाने वाले या इशारे करने वालों की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि सीटी पर रिएक्ट करना कुत्तों का काम है महिलाओं का नहीं। दुनिया की सोच की परवाह न करने वाले प्रसिद्ध गायिका अडेल की सीख तो यही सिखाती है। अगले पेज पर लियोनार्डो डिकेप्रियो की फिलॉसफी...
4. लियोनार्डो डिकेप्रियो : "सिर्फ आप और केवल आप अपने हालात बदल सकते हैं। किसी और को अपने हालात का दोषी या सफलता का कारण मत करार दीजिए"
टाइटैनिक के जैक लियोनार्डो डिकेप्रियो की सफलता उनके इस वाक्य में छुपी है। डिकेप्रियो ने अपनी सफलता और विफलता का श्रेय और अपयश स्वय़ं लेने की सीख देने के साथ सिर्फ स्वयं पर सबसे अधिक भरोसा करने की पैरवी की है।
5. चैनिंग टैटम : "जिंदगी डबल चीज़ बर्गर जैसी खूबसूरत चीजें छोड़ने के लिए बहुत छोटी है"
जिंदगी एक बार मिलता है और बहुत छोटी है जैसी फिलोसफी के समर्थक चैनिंग टैटम कहते हैं आपको जो पसंद है उसे खुलकर करें क्योंकि गुजरा वक्त और बीत चुकी जिंदगी दोबारा नहीं मिलेगी।
6. एंजलीना जोली : "मैं बेपरवाह रही हूं परंतु बिना किसी कारण के विद्रोही नहीं बनी"
एंजलीना जोली का आत्मविश्वास और रोल का सिलेक्शन उनकी सोच और मजबूती का प्रतीक है। जोली जिंदगी के मजे मजबूती से लेने की समर्थक हैं। खासतौर पर महिलाओं को पुराने ढर्रे से परे निकलना चाहिए।
अगले पेज पर क्या होता है अगर आप आसान राह चुनते हैं ...
7. जेनिफर एनिस्टन : "जिंदगी में कोई पछतावा नहीं होता सिर्फ सीख होती है"
फ्रैंड्स की रेचल ग्रीन और हॉलीवुड सेलिब्रिटी जेनिफर एनिस्टन के अनुसार जिंदगी में बीते हुए पर पछताने से बेहतर उसका सही निष्कर्ष आपकी सफलता की ग्यारंटी बन सकता है।
8. मॉर्गन फ्रीमैन : "शांत होने की कोशिश, जिंदगी में जैसा हो रहा है वैसा होने देने की कोशिश। इसी शांति से सुकून का रास्ता बनता है"
जिंदगी में हर चीज पर कंट्रोल नहीं किया जा सकता। इसे इसके स्वरूप में अपनाने में ही समझदारी है। मॉर्गन फ्रीमैन हॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हैं। उनके विचार हैं जिंदगी को अपने हिसाब से मत चलाओ बल्कि इसके हिसाब से चलो।
9. टॉम हैंक्स : "अगर यह आसान होता, हर कोई इसे कर लेता। इसकी कठिनाई ही इसकी महानता की वजह है।"
टॉम हैंक्स न सिर्फ फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी समझदारी भरे वाक्य कहते हैं। कामयाबी और मेहनत का संबंध कायम करता यह वाक्य साबित करता है कि मेहनती और हिम्मती इंसान ही सफल होता है।
10. रॉबिन विलियम्स : "लोग क्या कहते हैं उस पर ध्यान मत दो, आपकी सोच और शब्द दुनिया बदल सकते हैं"
हॉलीवुड के अत्यंत कामयाब लोगों में शामिल रॉबिन विलियम्स हमेशा समय समय पर इस तरह के प्रभावी वाक्य कहते रहे। जो दुनिया आपको एक वक्त रोकती है आपका आत्मविश्वास एक दिन उस में ही बड़ा बदलाव ला सकता है।