कुछ दिन पहले ही इस सेक्स टेप बनाने के लिए काइली को 10 मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 65 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी। यह प्रस्ताव विविड एंटरटेनमेंट ने दिया था जिसे काइली ने मना कर दिया था। इससे पहले काइली की बड़ी बहन किम करदाशियां का फेमस सेक्स टेप सिंगर-एक्टर रे जे के साथ कंपनी ने दिखाया था।