उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां आप लोगों के समक्ष एक पायदान के तौर पर खड़ी हूं। ओह, मेरे कहने का मतलब है एक महिला एंटरटेनर की तरह। मेरे करियर के दौरान मेरी योगयता को लगातार सराहने के लिए शुक्रिया' मेरे 34 साल के करियर में न मैंने सिर्फ लिंग संबंधी भेदभाव का सामना किया है, बल्कि मुझे लगातार डराया और धमकाया भी गया।(वार्ता)