कनाडा वापस जाएंगे बीबर

युवा कलाकार जस्टिन बीबर का कहना है कि वह जब अपना परिवार बसा लेंगे तो कनाडा वापस जाएंगे। लंदन में जन्मे 17 वर्षीय बीबर स्ट्रैटफोर्ड में पले बड़े हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चे कनाडा में ही रहेंगे।

जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खुद कनाडाई हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे भी खुद को कनाडाई महसूस करें। बीबर ने पहले भी कहा कि वह साधारण जीवन जीना चाहते हैं और कनाडा वापस जाकर अपनी मां पैटी के साथ रहेंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें