केट विंस्लेट नहीं भूल सकतीं आग की वो लपटें

ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंस्लेट का कहना है कि वह रिचर्ड ब्रैंसन के कैरीबियाई द्वीप स्थित घर में लगी आग को कभी नहीं भूल पाएंगी। वर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रैंसन का कैरीबिया के नेकर द्वीप स्थित घर आग से बुरी तरह जल गया था। 35 वर्षीय केट विंस्लेट ने इस आग में फंसी ब्रैंसन की मां को बचाया था।

रिचर्ड ब्रैंसन के घर में जब आग लगी तब वहां बहुत से मेहमान मौजूद थे। इनमें विंस्लेट, उनके प्रेमी लुईस और उनके दो बच्चे भी शामिल थे। ‘टाइटेनिक’ स्टार विंस्लेट ने तब राहत की सांस ली जब इस आग से वहां मौजूद सभी 20 लोग सुरक्षित बच निकले।

केट वह पल भूल नहीं सकतीं जब ब्रैंसन ने उनके दोनों बच्चों को अपनी बांहों में भरते हुए कहा था कि अंत में आपके अपने लोग सबसे ज्यादा महत्व रखते हैं जिनसे आप प्यार करते हैं। बाकी चीजों का मतलब नहीं होता।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें