जारी है डियाज और एलेक्स का रोमांस

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा केमरून डियाज और एलेक्स रोड्रीग्वेज का रोमांस अभी खत्म नहीं हुआ है। इन दोनों को हाल में ही मियामी के समुद्र तटों पर इश्क फरमाते देखा गया।

‘व्हाट हैपन्स इन वेगास’ से तहलका मचाने वाली इस स्टार को मियामी के तटों पर आराम फरमाते हुए देखा गया।

इससे पहले इस 38 वर्षीय अदाकरा की एक बॉस्केटबॉल खिलाड़ी के साथ रोमांस की खबरें सुर्खियों में थीं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें