हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर 1990 के दशक में दो बार जेल की हवा खा चुके हैं, लेकिन वे वहाँ पर भी नहीं सुधरे। उन्होंने स्वीकार किया है कि जेल में रहने के दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं सीखा।
ब्रिटेन की जीक्यू पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में ‘आयरन मैन’ अभिनेता ने अपने स्कूल के दिनों और फिल्म सेट के अनुभवों को बताया।
उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं लगता है कि इतना बड़ा अपमान उनके लिए ठीक रहा। झटका लगने के बाद भी उन्होंने अपनी गलती से सीख नहीं ली।(भाषा)