टॉम क्रूज ने 181 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई कार
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने रेड बुल कार रेस की टेस्टिंग में 181 मील प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच फॉर्मूला वन खिलाड़ी डेविड कोल्टहार्ट को अपना प्रशंसक बना लिया।
मोटर रेस के शौकीन टॉम क्रूज ने 2.5 किलोमीटर लंबे रेसिंग ट्रैक पर रेड बुल फॉर्मूला वन टीम की कार चलाई। पहली बार फॉर्मूला वन कार चला रहे क्रूज ने 24 लैप पूरे किए।
कोल्टहार्ट ने क्रूज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उनसे काफी प्रभावित हुए। क्रूज ने काफी अच्छे तरीके से कार चलाई। फॉर्मूला वन कार चलाना आसान नहीं है।(भाषा)