पॉल मैकर्टनी ने जॉर्ज को लिखा पत्र

संगीत बैंड बीटल्स के पॉल मैकर्टनी ने जेल में बंद गायक जॉर्ज माइकल के मन में उत्साह भरने के लिए उन्हें अपने हाथ से लिखा एक पत्र भेजा है। जार्ज इस समय मादक पदार्थ से जुड़े मामले में जेल की हवा खा रहे हैं।

गौरतलब है कि मैकर्टनी (68) को भी तोक्यो में 1980 में मादक पदार्थ रखने के मामले में दस दिन की जेल की हवा खानी पड़ी थी।

जॉर्ज (47) को आठ सप्ताह की जेल की सजा मिली है जिसमें से वे दो सप्ताह की सजा काट चुके हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें