प्रशंसकों के घरों में नजर आएँगे बाइबर

जस्टिन बाइबर के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। इस क्रिसमस पर हॉलीवुड गायक जस्टिन बाइबर अपने प्रशंसकों के घर में नजर आने वाले हैं। दरअसल बाइबर अपने खिलौने पेश करने वाले हैं जिन्हें उनके प्रशंसक अपने घरों में रख सकेंगे।

16 वर्षीय गायक ने ब्रावाडो कंपनी के साथ एक समझौता किया है जो उनके खिलौनों के लिए उनके जैसे कपड़े और हेयर स्टाइल तैयार करेगी।

कुछ खिलौनों के हाथों में संगीत वाद्ययंत्र और माइक्रोफोन होंगे। कुछ खिलौने तो ऐसे होंगे जिनसे बाइबर के मशहूर ‘गीतों को 30 सेकंड तक सुना जा सकेगा।

खिलौनों में टेडी बियर भी होंगे जो बाइबर जैसी कमीज पहने होंगे। इनकी बिक्री चार दिसंबर से शुरू होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें