शकीरा को मिलेगा लाखों का अनुदान

पॉपस्टार शकीरा एक विज्ञापन में स्पेनी ड्रिंक पिलाते नजर आएँगी और उसके बदले में उनके चैरिटेबल फाउंडेशन को निर्माता कंपनी 6,60,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान देगी।

‘लोका’ हिटमेकर फ्रीक्सनेट कंपनी के एक ड्रिंक एड में काम करने को तैयार हो गई और इसके बदले उनकी संस्था पियेस डेसकालरेज को अनुदान मिलेगा। यह संस्था कोलंबिया और हैती में स्कूलों के निर्माण में सहायता करती है।

शकीरा ने बताया कि शिक्षा एक जन्मसिद्ध अधिकार है और अच्छी शिक्षा ही एक बच्चे के सपने को पूरा कर सकती है। चूँकि मैं एक लड़की थी, इसलिए मैं कई बच्चों के द्वारा झेली जानी वाली परेशानियों को समझ सकती हूँ।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें