साथ गाएँगी गागा और चेर!

शनिवार, 2 अक्टूबर 2010 (08:40 IST)
FILE
संगीत प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। पॉप जगत की मल्लिका लेडी गागा और अनुभवी गायिका चेर मिलकर एक गीत गाने की योजना बना रही हैं।

इस वर्ष एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में चेर के साथ गागा की पहली मुलाकात हुई थी। गागा अब ‘बिलीव’ फेम गायिका के साथ-साथ गाने की योजना बना रही हैं।

गागा के एक करीबी ने बताया कि गागा और चेर ने एक समारोह में साथ काम करने को लेकर बात की है और वे लोग शायद एक युगल गीत भी साथ गा सकती हैं।

चेर पर किताब लिखने वाले मार्क बेगो ने इस जोड़ी के बीच समन्वय को लेकर चल रही अटकलों के दरम्यान बताया कि वे दोनों अब माँ और बेटी की तरह हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें