स्पीलबर्ग पर जुर्माना

इटली के स्थानीय लोगों की शिकायत पर फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग को 172 यूरो का जुर्माना भरना पड़ा। स्पीलबर्ग अपनी नौका के साथ समुद्र तट से 300 मीटर के दायरे में बगैर इंजन बंद किए आ गए थे और उन्हें इस कानून के बारे में जानकारी नहीं थी।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता स्पीलबर्ग के पास एक 85 मीटर लंबी नौका है। वह अपनी धर्म पुत्री सहित अन्य मेहमानों को लेने गए थे।

कमांडर विन्सेंजो पेट्रेला का कहना है कि जैसे ही नौका तट से 300 मीटर के दायरे के भीतर आई लोगों ने हमें बुला लिया। बगैर इंजन बंद किए तट से 300 तीटर के दायरे में नौका लेकर आना एक अपराध है जिसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है।

पेट्रेला ने बताया, ‘‘स्पीलबर्ग पर 172 यूरो का जुर्माना लगाया गया है। सच तो यह है कि उन्हें इस कानून के बारे में जानकारी नहीं थी। वह बहुत अच्छे इंसान हैं उन्होंने उसी दिन जुर्माना भर दिया।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें