‘ट्रांसफार्मर्स 2’ भारत में 10 जुलाई को

'ट्रांसफॉर्मर्स 2' भारत में 10 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है। हिंदी में इसे 'ट्रांसफॉर्मर्स: कयामत के कगार पर' नाम से प्रदर्शित किया जा रहा है। इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं हॉलीवुड की मशहूर साइंस फिक्शन फिल्मों के निर्माता स्टीवन स्पील्बर्ग्स तथा इसे निर्देशित किया है माइकल बे ने।

2007 में तहलका मचाने वाली हॉलीवुड की जबरदस्त साइंस फिक्शन फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स' का सीक्वल 'ट्रांसफॉर्मर्स: रिवेंज ऑफ द फॉलन' यूएस के बॉक्स ऑफिस चार्ट पर नंबर 1 पर आ चुका है। यह फिल्म पहले ही हफ्ते में कई मिलियन डॉलर बटोर चुकी है और लगता है कि जल्द ही कई रिकॉर्ड बनाएगी।

पिछली फिल्म की ही तरह इस फिल्म से मेगन फॉक्स को काफी उम्मीदें हैं। गौरतलब है कि 'ट्रांसफॉर्मर्स के बाद मेगन को विश्व की सबसे सेक्सी अभिनेत्री का खिताब मिला था। मेगन फॉक्स ने इस बार भी मुख्य भूमिका में जोरदार एक्शन दिखाया है।

इस फिल्म को दुनिया के कई देशों में फिल्माया गया है, मिस्र और चीन में सिनेमेटोग्राफी अच्छी की गई है। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स भी बहुत शानदार हैं। एक्शन फिल्मों में माइकल बे महारत रखते हैं तथा बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें