* घर में रंग रोगन शुरू करने से पहले अपने चश्मे के शीशों पर पारदर्शी फिल्म का टुकड़ा चिपका दें, इस से वह रंग और पॉलिश के धब्बों से बचा रहेगा।
* खिड़की दरवाजों पर पेंट करते समय उन पर लगे काँच को रंग के धब्बों से बचाने के लिए अखबार के कागज को गीलाकर चिपका दें। रंग सूख जाने पर गरम पानी से इन्हें धो डालें।
* पेंच या कील गाड़ने से पहले उस की नोंक पर ग्रीस, वेसलीन, मक्खन या कोई और चिकनाई लगाने से वह आसानी से अंदर चली जाएगी।
* ढीले पड़ गए पेंच को कसने के लिए पेंच को निकाल कर छेद में एक माचिस की तीली घुसा दें फिर पेंच दोबारा कस दें।
* एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय फूल पौधों की कलम को पोलीथीन की थैली में रखें, थैली में फूँक से हवा भर लें और फिर उसे मोड़ कर कसकर उसका मुँह बंद कर दें। थैली में नमी युक्त हवा की मौजूदगी के कारण कलम या पौधा सूखेगा नहीं और इसकी जड़ को हवा लगने का भी खतरा भी नहीं रहेगा।
* रसोई घर में काम में लाए जाने वाले टिशू पेपर के खाली रोल्स पौधों को अंकुरित करने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। बगीचे में इन्हें मिट्टी से भर कर बीज बो दें। जब पौधे उग आएँ और उन्हें दूसरे स्थान पर लगाना चाहें तो खुरपी से नीचे की ओर से धकेल कर मिट्टी समेत पौधे को बाहर निकाल लें और जहाँ लगाना चाहें वहाँ लगा दें।