कम खर्च में किफायती सजावट

WDWD
घर खरीदने के साथ-साथ ही आपकी जिम्मेदारियाँ खत्म नहीं हो जाती, बल्कि इसके साथ महत्वपूर्ण चीज जुड़ी होती है उसकी सजावट। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत होती है इंटीरियरर्स का खर्च।

आपके पास नया मकान खरीदने या बनवाने के बाद होता है सीमित बजट और इंटीरियर डिजाइनर के पास बजट जैसी चीज के साथ माथापच्ची करने का वक्त ही नहीं होता है।

ऐसे में आपको अपने मकान को घर बनाने में परेशानी तो आएगी ही। सबसे बड़ी परेशानी होती है विकल्पों के बारे में आपकी अनभिज्ञता। आपको पता ही नहीं होता कि कहाँ पैसे आसानी से बचाए जा सकते हैं। आप इन कुछ खास बातों पर गौर करके देखें हो सकता है आपको इसमें कुछ काम की बात मिल जाए।

वुडवर्क :
घर में सबसे ज्यादा इस काम में पैसे खर्च होते हैं। आमतौर पर इंटीरियर वाले सबसे महँगी लकड़ी टीकवुड, को ही इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह 2500 रुपए प्रति क्यूबिक फीट के भाव पर उपलब्ध रहती है। सबसे ज्यादा बजट इससे ही डगमगाता है।

अगर आपको बड़े साइज का कबर्ड बनवाना हो, तो इसका खर्चा लगभग 4000 रुपए तक पड़ जाएगा। इसलिए बेहतर है कि आप फ्रेम और दरवाजे के लिए प्लायवुड का इस्तेमाल करें।

आपके पास थोड़ा ठीक बजट हो तो आप टरमाइटप्रूफ प्लाय का इस्तेमाल करें और पार्टीशन या ड्राअर के लिए पैकेजिंग मटेरियल में इस्तेमाल आने वाले पाइनवुड का इस्तेमाल करें। इससे आप तकरीबन 30-40 प्रतिशत खर्च की बचत कर पाएँगे।

फ्लोरिंग :
घर का दूसरा आर्कषण फ्लोरिंग होता है जो बरबस अपनी ओर लोगों का ध्यान खींच लेता है। आजकल टाइल्स और मार्बल्स का फैशन पुराना हो गया है। बेहतर है आप प्लेन मोज़ेक या स्टोंस को घर में जगह दें।

स्टोन की फ्लोर्स खासकर ग्रे कलर्ड मार्बल्स की देखरेख भी आसान है और यह आपके बजट में भी आ जाएँगे। ग्रे मोजेक 30 रुपए प्रति स्क्वैयर फीट हैं, जबकि ब्रांडेड टाइल्स की रेंज 50 रुपए प्रति स्क्वैयर फीट से शुरू होती है।

किचन :
चाहत तो आपको भी मॉड्युलर किचन की होगी। मगर जेब इजाजत न दे तो आप अलग-अलग किचन ऐसेसरीज खरीद कर अपने रसोई घर को बिलकुल वैसे ही सजा सकती हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

लूज में ऐसेसरीज जैसे डिश रैक्स, हुक्स, वायरिंग केसेस व बॉक्स आदि आप को बाजार में मिल जाएँगे जो आपके किचन को बिलकुल मॉडयुलर (डिटैचेबल) बना सकते हैं। काउंटर टॉप ग्रेनाइट का बनवाया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें