ड्रेसिंग रूम हो लाजवाब

NDND
पहले घरों में अलग से ड्रेसिंग रूम बनाने का चलन नहीं था लेकिन यदि आज आपके पास पर्याप्त जगह हो तो इसे अलग से बनवाना एक जरूरत बन गया है। आपका ड्रेसिंग रुम आपके घर का सबसे हसीन हिस्सा है जहाँ आप अपनी खूबसूरती निहारती हैं, निखारती हैं। क्यों न इस कमरे को ऐसा रुप दें कि यहाँ आकर आपका मन खिल उठे।

* यह कमरा इस तरह से सजाएँ कि आपको यहाँ जाते ही एक अलग तरह का अहसास हो। एक खास किस्म की सौंदर्यानुभूति हो और अपने आप को सँवारने के लिए दिल बेताब हो जाए। यहाँ अन्य चीजों के अलावा बेसिन होना बहुत जरूरी है और साथ में भीनी-भीनी खुशबू आती रहे तो बात और बन जाती है।

* इस कमरे को अत्यंत समर्पण के साथ खूबसूरती दें। हो सके तो टाइल्स की जगह कुछ रंग-बिरंगे शेल्स या सीपियाँ लगाएँ, यह आपके साथ-साथ आगंतुकों के लिए भी चौंकाने वाली चीज से कम नहीं है। इस कमरे को अपने घर का गर्व करने लायक स्थान बनाएँ।

* यदि यह कमरा बाहर के आपके छोटे से बगीचे से जुड़ा हो तो बहुत ही अच्छा है। बगीचे का सुहाना दृश्य तथा ताजी हवा आपको ताजगी देगी। आप इस कमरे में लकड़ी से बनी खूबसूरत सजावट भी लगा सकती हैं। पत्थर, लकड़ी तथा स्टील से बने बेसिन से यह कमरा एकदम नया लगेगा। यदि आप यहाँ टाइल्स नहीं लगवाना चाहती हैं तो अपने मनपसंद रंग से दीवारों को सजाइए।

* इस कमरे में प्रकाश की व्यवस्था मंदी या छुपी हुई सी होनी चाहिए। फ्लोरसेंट प्रकाश का प्रयोग न करके यहाँ स्पॉटलाइट का प्रयोग करें। नीली रोशनी के किसी शेड का प्रयोग करना उचित रहेगा। यदि लाइट का प्रयोग नहीं चाहती तो सुगंधित मोमबत्तियों के प्रयोग से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता।

* यहाँ पर लगाए जाने वाले बेसिन कुछ खास होने चाहिए। आजकल बेसिन कई आकार तथा आकृतियों में आते हैं। जिसमें से आप अपनी पसंद तथा रखरखाव की सुविधा के अनुसार चयन कर लें। ये स्टील, सिरेमिक तथा ग्लास कोटिंग के भी आते हैं।

* यहाँ पर रखी जाने वाली तथा प्रयोग की जाने वाली पॉटरी काँच की हो तो बेहद सुंदर लगती है लेकिन इनके रंगों का चयन इस प्रकार करें कि इस पर ट्यूबवेल के क्षारयुक्त पानी का असर इन पर न दिखे। इस कमरे में एक प्लग-इन रूम फ्रेशनर जरूर लगाएँ। जिससे स्विच ऑन करते ही आप खुशबू की दुनिया में खो जाएँ और अंत में इस कमरे में अपनी पसंद की एक खूबसूरत पेंटिंग जरूर लगाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें