बारिश में याद रखें

ND
बरसात का मौसम शुरू होते ही बिजली, पानी और बदलते तापमान से जुड़ीं कुछ सामान्य शिकायते घर मे सर उठाने लगती हैं। इन्हें ध्यान में रखकर आप बारिश का पूरा मजा ले सकते हैं।

1. अक्सर बारिश के कारण बिजली जाने के आसार होते हैं। घर में मोमबत्ती या अन्य कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था के साधनों को बाहर निकालकर अपनी पहुँच में रख लें। साथ ही हो सके तो रात का खाना थोड़ी जल्दी बना लें और जल्दी ही खा भी लें।

2. बारिश का आगमन कीड़े-मकौड़ों का भी आगमन होता है। ऐसे में घर की खिड़कियों-दरवाजों पर नेटलगवाने तथा आस-पास स्वच्छता रखने और कीटनाशक साधनों को अपनाने के बारे में जरूर सोचें।

3. कहीं भी बाहर का पानी पीने से बचें और जहाँतक हो सके ठेलों या खुले में बिकती खाद्य सामग्री का सेवन न करें।

4. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को बदलते तापमान से परेशानी हो सकती है, अतः इस बात का खास ध्यान रखें।

5. सब्जियाँ, फल तथा अन्य खाद्य सामग्री के प्रयोग में स्वच्छता से संबंधित पूरी सावधानी रखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें