रसोईघर संबंधी महत्वपूर्ण बाते

NDND
रसोईघर हमारे घर का महत्वपूर्ण कक्ष होता है। यहाँ घर के सभी सदस्यों की उदरपूर्ति हेतु भोजन पकाया जाता है। वास्तु के अनुसार रसोईघर का निर्माण करते समय निम्न चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे कि वास्तुदोष से छुटकारा पाया जा सके।

रसोईघर आग्नेय कोण में अथवा पूर्व व आग्नेय के मध्य या फिर पूर्व में रसोईघर स्थापित करें। इस हेतु आग्नेय कोण सर्वश्रेष्ठ है।

अगर आपका खाना पकाना आग्नेय कोण में नहीं हो रहा हो, तो चूल्हा या गैस आग्नेय कोण में जरूर रखें।

भोजन बनाने वाले/वाली का मुँह पूर्व दिशा में होना चाहिए

डायनिंग हॉल अथवा भोजन कक्षः वास्तु के हिसाब से आपकी डाईनिंग टेबल दक्षिण-पूर्व में होनी चाहिए।

हमेशा ध्यान रखें कि आपके खाने की मेज की स्थिति दक्षिण-पूर्व में होनी चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी मकान में डायनिंग हॉल पश्चिम या पूर्व दिशा में होना चाहिए

वेबदुनिया पर पढ़ें